Two lines for best friend in hindi : सबसे अच्छे दोस्त वे होते हैं जो जीवन को उज्जवल, मजेदार और बहुत अधिक यादगार बनाते हैं। चाहे आप एक शानदार दोस्ती का जश्न मना रहे हों, एक प्यारा सा नोट भेज रहे हों, या अपने सबसे अच्छे दोस्त को यह बताने के लिए सही शब्दों की ज़रूरत हो कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं, ये 90+ उद्धरण सच्ची दोस्ती के जादू को दर्शाते हैं। मुस्कुराने, हंसने और शायद आंसू बहाने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि आप उन शब्दों को खोजते हैं जो एक सबसे अच्छे दोस्त होने की खूबसूरत अराजकता को पूरी तरह से व्यक्त करते हैं।
दोस्ती पर यूँ तो जितना भी लिखा जाए उतना कम है क्योंकि ये एक ऐसा रिश्ता है, जिसको कभी किसी भी साहित्यकार या कवि द्वारा परिभाषित नहीं किया जा सकता। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो मानव को सकारात्मकता के साथ जीना सिखाता है, इसी के आधार पर मानव के यश का विस्तार होता है। दोस्ती के रिश्ते में ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा, जात-पात और अमीर-गरीब जैसे भेदभाव नहीं होते हैं, इसलिए दोस्ती को दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत रिश्ता कहा जाता है। हर इंसान के जीवन में कुछ ऐसे दोस्त होते हैं जिनसे वो अपने दिल की हर बात साझा कर पाता है।
फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी – Friendship Quotes in Hindi
इस ब्लॉग में लिखित Friendship Quotes in Hindi को आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं;
जब दोस्त तरक्की करे, तो तुम गर्व से कहो ये मेरा दोस्त है, और जब दोस्त मुसीबत में हो, तो तुम कहो हम इसके दोस्त हैं
सच्चा दोस्त वो है, जो कभी आपके रास्ते में नही आता है, वो अपना कदम तभी बढ़ाता है, जब आपका रास्ता गलत नज़र आता है
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती, एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती, दोस्तों की कमी हर पल रहती है, तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती
कभी हमे अपनी दोस्ती पर अभिमान हुआ करता था, कभी तुमसे मिलना हमारी शान हुआ करता था, हर लम्हा तेरी दोस्ती का समेट कर रखते है, कभी उन लम्हो पर तेरा एहसान हुआ करता था
कहते है हौसलों से उड़ान होती है, सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है, ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है, जब हमारी दोस्ती में जान होती
कहते है हौसलों से उड़ान होती है, सच्ची दोस्ती से ही पहचान होती है, ज़िन्दगी में सब कुछ मिल जाता है, जब हमारी दोस्ती में जान होती
दोस्ती पर सुविचार – Dosti Quotes in Hindi
इस ब्लॉग के माध्यम से आप Dosti Quotes in Hindi पढ़ पाएंगे, दोस्ती पर सुविचार पढ़कर आप दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते के बारे में आसानी से जान पाएंगे। इस ब्लॉग में लिखित Dosti Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता, क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी – Friendship Quotes in Hindi
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते, यार ही होते हैं यारो के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते
न हमसे दोस्ती में जुदा होने की कोशिश करना, न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना, अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी, तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना
जुबान पे उल्फत के अफसाने नहीं आते, यार ही होते हैं यारो के हमदर्द, कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते
न जाने क्यों हमें आंख भिगाना नहीं आता, न जाने क्यों हाल-ऐ-दिल समझाना नहीं आता, क्यों सारे दोस्त बिछड़ गए हमसे, शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
वो दोस्ती ही क्या जिसमे आप जैसा यार न हो, वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो, वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं, और वो जिन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो
इश्क ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया, जब मैं हूँ यहाँ तो तेरा क्या काम है, तो दोस्ती ने कहा जहाँ तू नाकाम है, वहाँ मेरा ही नाम है