70+saturday wishes in hindi
saturday wishes in hindi : शनिवार सुबह होगी खास, बस अपनों को कहें राम-राम और भेजें ये गुड मॉर्निंग संदेश, बन जाएगा उनका दिन…
आज हफ्ते का छठा दिन यानी शनिवार है। ये दिन अपने साथ ढेर सारी खुशियां और मस्ती लेकर आता है। शनिवार यानी छुट्टियों का दिन। इस दिन लोग चेहरे पर मुस्कान लिए जागते हैं। उन्हें पता होता है कि आज आराम, पार्टी और परिवार के साथ भरपूर समय बिताने का दिन है। धार्मिक दृष्टि से भी शनिवार का खूब महत्व है। ये दिन भगवान हनुमान और शनिदेव का भी है। तो अगर आप भी छुट्टियों वाले इस दिन पर किसी अपने को गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं तो को यहां दिए गुड मॉर्निंग मैसेजेज उन्हें भेज सकते हैं। इन मैसेजेज को पढ़ते ही उनका वीकेंड भी मस्त हो जाएगा और चेहरे पर खुशी आएगी।
Happy Saturday Morning Wishes: आज शनिवार है। इस दिन का इंतजार तो सबको रहता है। शनिवार के साथ ही वीकेंड की मस्ती की भी शुरुआत हो जाती है। ऐसे में अपनों की सुबह को खास बनाने के लिए आप उन्हें प्यारे अंदाज में गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं।
70+saturday wishes in hindi
पहचान से मिला काम
थोड़े समय के लिए रहता है
लेकिन काम से मिली पहचान
उम्र भर रहती हैं..
शनिवार सुप्रभात
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक्त पर पता चलती है।
गुड मॉर्निंग
रिश्तों से भरी दुनिया में अगर किसी को परखने की नौबत नहीं आई है,
तो समझ लेना कि वक्त ने आपसे बड़ी शिद्दत से रिश्तेदारी निभाई है।
बजरंगबली और शनिदेव की कृपादृष्टि आप पर बनी रहे।
click here to https://onlinewish.in/saturday-wishes-in-marathi/
happy saturday
हर सफल लोगों में एक बात समान होती है,
वो हर हाल में बस अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
गुड मॉर्निंग
happy saturday wish
नया शनिवार आया है, नई खुशियां लाया है,
हो आपका दिन खुशियों से भरा हुआ,
खुश रहें आप हमेशा, यही है दुआ हमारी।
गुड मॉर्निंग
सुप्रभात बोल रही है ये सुंदर सी धरती,
पूरी हो आपकी तमन्नाएं, आपकी हर मुराद।
खुश रहें आप सदा,
दुख न आए कभी दरवाजे,
ये सुबह आपके जीवन को सच्ची प्यार और खुशियों से सजाए।
saturday wishes for hindi
गुड मॉर्निंग
सुबह निकली हवा खुशबू लेकर,
आंधी चली खुशी चेहरे पर लेकर,
मिटा दो सारे गम, खुशियां आएं सबके द्वार,
ये दिन मंगलमय हो, आपके जीवन का संगीत बनकर।
दुनिया का उसूल है,
जबतक काम है तबतक तेरा नाम है,
वरना दूर से ही सलान है।
गुड मॉर्निंग
click here to https://t.me/sagark95
गुड मॉर्निंग
जग में दोनों हैं महान
एक शनि दुजे हनुमान
कृपा करो कृपानिधान
सभी का हो कल्याण
शुभ शनिवार