85+friday wishes in hindi
friday wishes in hindi : Happy Friday Morning Wishes, Messages, Status, Shayari and Quotes: हफ्ते के 5वें दिन शुक्रवार को आप सुबह उठने के साथ ही अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रियजनों को गुड मॉर्निंग मैसेजेस, विशेज, शायरी, फोटो आदि भेजकर उनका दिन बेहद खास बना सकते हैं।
friday wishes in hindi
शुक्रवार (Friday) का दिन, हफ्ते का 5वां दिन होने के साथ बेहद स्पेशल होता है। दिन शुरू होने के साथ ही लोग बेसब्री से शाम का इंतजार कर रहे होते हैं। दरअसल दिन खत्म होने से पहले ही वीकेंड शुरू हो जाता है। इसके अलावा हिंदू मान्यताओं के लिहाज से भी शुक्रवार का दिन बेहद स्पेशल माना जाता है
शुक्रवार गुड मॉर्निंग मैसेजेस (Friday Morning Messages , Wishes)
खुश रहने का एक सरल सूत्र है,
कभी किसी को जीतने की
कोशिश मत करो बस सबके साथ हंसो।
सुप्रभात, शुभ शुक्रवार!
Happy Friday
ये जिन्दगी है जनाब,
ये तो चलती गुजरती रहेगी,
बस इसके साथ चलना सीखो,
वक्त के साथ आगे बढ़ना सीखो,
शुभ शुक्रवार!
Happy Friday
click here to https://t.me/sagark95
हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला,
कभी न हो कोई भी झमेला
बस इसी बात पे
हैप्पी फ्राइडे
Happy Friday
हर सुबह यह सोचकर उठें कि
कुछ अद्भुत घटित होगा,
और दिन के अंत में चमत्कार देखें।
शुभ प्रभात! शुक्रवार।
Happy Friday
कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
हैप्पी फ्राइडे
Happy Friday
click here to https://onlinewish.in/happy-shukrawar-wishes/
जीवन एक नदी की तरह है,
इससे आपको क्या मिलता है
यह इस बात पर निर्भर करता है
कि आप इसमें क्या डालते हैं।
शुभ शुक्रवार
Happy Friday
कुछ हंसकर बोल दो,
कुछ हँसकर टाल दो।
परेशानियाँ तो बहुत हैं,
कुछ वक़्त पर डाल दो।
शुभ शुक्रवार, गुड मॉर्निंग
Happy Friday
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि, ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि, ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है
गुड मॉर्निंग फ्राइडे
Happy Friday
माता लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो,
संपूर्ण परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-समृद्धि का निवास हो,
जीवन में आपके शुभ शुक्रवार।
प्रकाश ही प्रकाश हो!
शुभ शुक्रवार!
Happy Friday
शनिवार से पहले,
और गुरुवार के बाद,
आता है इकलौता शुक्रवार,
तो चलो मस्ती करेंगे फिर एक बार
गुड मॉर्निंग।
Happy Friday