80+Friday morning quotes in hindi

80+Friday morning quotes in hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
< Group Join Now

Friday morning quotes in hindi : Friday Motivational Quotes in Hindi: आज शुक्रवार है और आज हम आपके लिए कुछ मोटिवेशनल कोट्स लेकर आये हैं जो आपको प्रेरणा से भर देंगे।

सुबह सवेरे अपने करीबियों, दोस्तों या पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए उन्हें प्यारे प्यारे गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। खूबसूरत वॉलपेपर को व्हाट्सएप या फेसबुक के जरिये भेज कर सुबह की शुभकामना दे सकते है।

80+Friday morning quotes in hindi

80+Friday morning quotes in hindi

आज नया सवेरा है फिर,
नई कहानी लिखूंगा कल,
जो हुआ उसका शोक क्यों,
करूंगा आज फिर नया दिन लिखूंगा।

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जाए
दे जाये इतनी खुशियों यह नया दिन
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।

गुड मॉर्निंग

आपकी हर सुबह मुस्कुराती हो
हर जिंदादिल शाम गुनगुनाती हो
दुआ रहती है खुदा से हमारी केवल इतनी
यादों में आती जाती रहो।

गुड मॉर्निंग

friday morning motivation quotes and images

शुक्रवार के दिन से वीकेंड की उल्टी गिनती शुरू हो जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार ये दिन माता लक्ष्मी का होता है। माता लक्ष्मी धन और धान्य की देवी मानी जाती है। शुक्रवार के दिन आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों को कुछ खास संदेश भेजकर उन्हें गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं।

यह सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर दिन हो।

सुबह का हर पल, ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहाँ गम की हवा छू कर भी न गुजरे
खुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको।

गुड मॉर्निंग

click here to https://onlinewish.in/friday-wishes-in-hindi/

शनिवार से पहले,

और गुरुवार के बाद,

आता है इकलौता शुक्रवार,

तो चलो मस्ती करेंगे फिर एक बार

गुड मॉर्निंग।

80+Friday morning quotes in hindi

click here to https://t.me/sagark95

ये जिन्दगी है जनाब,

ये तो चलती गुजरती रहेगी,

बस इसके साथ चलना सीखो,

वक्त के साथ आगे बढ़ना सीखो,

शुभ शुक्रवार!

happy friday wishes

 नई सुबह रात के अंधेरे को खत्म करने के साथ ही उम्मीद की नई किरण लेकर आती है। उम्मीद एक अच्छे और बेहतर दिन की होती है। ऐसे में सुबह की शुरूआत सुकून भरी और चेहरे पर मुस्कान लाने वाली होनी चाहिए।

click here to

Treading

More Posts