[Top 45]+love shayari in hindi

[Top 45]+love shayari in hindi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
< Group Join Now

love shayari in hindi : प्यार ही तो है इस दुनिया में जो ज़िंदगी जीने की वजह बना हुआ है, वरना रूपये, पैसे और शोहरत से तो एक न दिन इंसान का जी भर ही जाता है।

जो अकेला है वो हमेशा महसूस करता है कि काश कोई ऐसा हो मेरे आस-पास जिसे मैं बेपनाह चाहूँ और वो भी दिन-रात मुझ पर अपना प्यार लुटाता रहे और इस प्यार के संग ज़िन्दगी की शाम ढल जाए।

[Top 45]+love shayari in hindi

Romantic Shayari in Hindi

कुछ अधूरा सा था
जो कभी पूरा हुआ ही नहीं
कोई मेरा भी था
जो कभी मेरा हुआ ही नहीं

click here to https://t.me/sagark95

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे

जो तेरा हैं
वो लौटकर जरूर आएगा
जो तेरा नहीं
वो आकर भी तेरा न हो पाएगा

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

ना होते हो तब भी होते💑 हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते💘 हो तुम।

कभी भी कुछ नया पाने के लिए
वो मत खो देना
जो पहले से ही तुम्हारा हैं

मुझे ना सताओ इतना कि मैं रुठ जाऊं तुमसे
मुझे अच्छा नहीं लगता अपनी साँसों से जुदा होना

[Top 45]+love shayari in hindi

मंजिल 🔸भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी 🔸तुम ही हो।

एक ❣️बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।❣️

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.💕

click here to https://onlinewish.in/99ghatasthapana-wishes-in-hindi/

एक ❣️बात है दिल में
आज हम तुम्हे बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नही चाहते,
बस तुम्हे चाहते हैं।❣️

दिल में प्यार 😘होठों पर
इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी😘 मोहब्बत कर लें,
आँखों में❤ इंतज़ार लिए बैठे हैं।

[Top 45]+love shayari in hindi

click here to https://onlinewish.in/best-motivational-shayari-in-hindi/

जी भर🌹 के देखना है तुम्हें,
ढेर सारी बातें करनी हैं,
कभी खत्म न हो
ऐसी💑 मुलाकात करनी है..

मोहब्बत करना है, फिर❣️ से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ❣️ तुम से ही करना है.

साड़ी के पल्लू को कमर❣️ में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…दिल❣️ हमारा लचक जाता हैं।

आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला ❣️ क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र ❣️ हैतो मिला क्यों नही देते।

गिले भी हैं ❣️तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!❣️

[Top 45]+love shayari in hindi

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत❣️ नही होती है,
बल्कि किसी के दिल❣️ में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.

मेरी #मोहब्बत पर कभी🔸 शक मत करना,
तेरे बिना भी हम🔸 तेरे ही हैं।।

तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है
तुम्हारे सिवा कुछ और देखूँ ही नहीं..!!

Mohabbat shayari in hindi

तू चाँद हैं
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ
तेरी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ

नही है अब कोई भी जुस्तजू
इस दिल मे ए सनम मेरी पहली
और आखरी आरजू बस तुम हो

रात का मौसम❣️ हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस❣️ हमारा हो।

[Top 45]+love shayari in hindi

मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों 🔸से नहीं होती,
जिनसे होती है वही #स्पेशल बन जाते हैं।।

हर लड़के को इग्नोर करती हूं
क्योंकि मैं आपकी हूं और
आपकी ही रहना चाहती हूं..!!

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.

[Top 45]+love shayari in hindi

Romantic Sayari in Hindi

बस इतना ही कहा था कि बरसों के प्यासे हैं हम
उसने होठों पे होंठ रख के खामोश कर दिया

खुश है तू हमें याद न करके
हँस रही हैं तू हमसे बात न करके
ये हँसी तेरी होठों से कभी न जाए
खुदा करें तू मेरी मौत पर भी मुस्कुराए

बरबाद कर देती है मोहब्बत
हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूँकि इश्क़ हार नहीं मानता
और दिल बात नहीं मानता

अल्फाज तो जमाने के लिये हैं
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे

न जिद है न कोई गुरूर है हमे
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे

इश्क में धोखा खाने लगे हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोग.

Shayri for love in hindi

तेरी 💑चाहत के बिना मेरी
इबादत पूरी नही होती है,
तुम जिंदगी हो 💑मेरी, तुम बिन
मेरी जिंदगी पूरी नही होती है।

Treading

More Posts